रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
समस्तीपुर। जन विश्वास यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले के कोठिया, ताजपुर, मुसरीघरारी होते हुए समस्तीपुर पहुंचे। समस्तीपुर सीमा में प्रवेश करने पर कोठिया चौक पर राजद कार्यकर्ताओ ने बैंड – बाजे तथा ढ़ोल – नगाड़ो से अपने नेता का भव्य स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार राजद को मौका दें, क्योंकि बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने जो भरोसा और प्यार राजद पर जताया था, उसके आभारी हूं। हम आपका विश्वास लेने आये हैं l उन्होंने कहा कि आज से यह लड़ाई छिड़ गई है। हम आपकी लड़ाई लड़ने आये हैं l तेजस्वी यादव आपके लिए मर – मिटने को तैयार रहेगा। हमें नया बिहार बनाना है। तेजस्वी ने नीतीश को पुराने ख्यालात का बताया और कहा कि उनका अब कोई विजन नहीं है और न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है, बस इधर – उधर करना ही काम है। तेजस्वी ने कहा कि हमने जो रोजगार और नौकरी की लकीर खींची है। अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो, अब वो नौकरी की बात करेगी। हमने जो वादा किया था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो 10 लाख नौकरियां देंगे हमने उपमुख्यमंत्री रहते हुए 05 लाख नौकरियां दी है। अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो कितनी नौकरियां देंगे, आप समझ सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में आप लोग हमारा हाथ मजबूत कीजिएगा, इससे तेजी से बिहार का विकास होगा। बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने सभी से 03 मार्च को पटना पहुंचने का आग्रह किया। मौके पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक रण विजय साहू, विधान पार्षद मोo कारी सोहेब, विधायक अजय कुमार, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक डाo एज्या यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी के अलावा काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
