नजीबाबाद/बिजनौर
भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा नगर अध्यक्ष नजीबाबाद संगीता देवी के यहाँ तहसील कार्यालय पर ब्लॉक की समीक्षा सभा का आयोजन किया गया, सभा का मंच संचालन सीमा चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद के द्वारा किया गया और सभी की समस्याएं सुनी गयीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान के प्रयास किये गए!
टीम स्वराज प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने बताया कि पिछले कुछ समय में अपराधिक मामलों में वृद्धि हुई है, कहीं पर पति के द्वारा पत्नी को और कहीं पत्नी के द्वारा पति को प्रताड़ित किया जा रहा है या जान से मारा जा रहा है इस तराह की घटनाएं एक सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं !
टीम स्वराज पिछले काफी समय से रिश्तों को लेकर समाज के बीच काम कर रही है लेकिन रिश्तों के कत्ल की ऐसी तस्वीरें हम सभी को झकझोर देती हैं और हर किसी के मन में एक डर का माहौल बना देती हैं!
टीम स्वराज की सभी से अपील है कि रिश्तों के प्रति समर्पित रहें, एक दूसरे पर विश्वास बनाये रखें और धैर्य से काम लें और एक दूसरे को समय दें, घर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें!
जिला अध्यक्ष निशि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ब्लॉक पर समीक्षा सभा का आयोजन किया जायेगा, और टीम को मजबूत बनाया जायेगा, दिनाँक 12 अप्रैल को मो. पुर देवमल ब्लॉक की समीक्षा सभा मंडवार में की जायेगी जिसमें ब्लॉक के सभी गांवों से महिलाएं शामिल होंगी!
सोनू चौधरी, तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद के द्वारा जानकारी दी गई कि श्री सिद्धबली विहार कालोनी में मन्दिर और पार्क की जगह पर कालोनी के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जो बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा और इसकी लिखित रूप में शिकायत उप जिलाधिकारी नजीबाबाद से की जायेगी जिसके लिए टीम स्वराज हर संभव प्रयास कर मन्दिर और पार्क की भूमि को कब्जा मुक्त करायेगी!
रेखा चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष नजीबाबाद के द्वारा ग्राम धनसिनी के किसानों की समस्या को रखा गया जिसमें गांव के पानी का सम्पर्क तालाब से ना होकर किसानों के खेतों में होने की वजह से किसानों की फसल के बर्बाद होने की सूचना दी गई और उसके समाधान के लिए टीम स्वराज से मदद की गुहार लगाई गयी जिस पर टीम की तरफ़ से पूरी तराह से साथ देने का आश्वासन दिया गया!
ब्लॉक महासचिव अर्पणा शर्मा के द्वारा गाँव गाँव महिला चौपलों के कराये जाने पर जोर दिया गया!
समीक्षा सभा में सभी ने अपने अपने विचार रखे और टीम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया गया!
सभा में मुख्य रूप से पूनम राजपूत, सपना चौधरी, बबली देवी, प्रतिमा रानी, पुष्पा देवी, रिंकल देवी,
संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई नजीबाबाद ब्लॉक की समीक्षा सभा
