- एमटीएम स्कूल की विद्यार्थी आयेशा खान ने निरंतर मेहनत से नीट परीक्षा की पास ,
- मुस्लिम बच्चों के लिए बनी आदर्श,
- MTM स्कूल मैं मिठाई खिलाकर आयशा का बढ़ाया गया हौसला
जयपुर
MTM स्कूल के छात्र ने हमेशा की तरह एक बार फिर परचम लहराया हे,, एमटीएम स्कूल की होनहार छात्रा आयशा खान ने एक प्रेरणादायक विद्यार्थी बनी है, निरंतर मेहनत करकर नीट परीक्षा पास की है और एमबीबीएस में अपना चयन कराया है। यह मुस्लिम बच्चों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा है।
एमटीएम स्कूल को इस बच्ची की उपलब्धि पर गर्व है और यह समाज की तमाम बच्चियों के लिए एक संदेश देता है कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए खुद को मजबूत बनाएं और मेहनत करती रहें।