भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास- 167 साल में-पहली बार’100’प्रतिशत ट्रेनों ने समय पर किया अपना सफर पूरा…

भारतीय रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ जब सभी 100 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने के साथ गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने में कामयाब रही हैं.

  • इंडियन रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • भारतीय रेलवे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • पहली बार 100 फीसदी ट्रेनें समय पर चलीं और अपने निर्धारित समय पर ही पहुंची!

नई दिल्ली, Indian Railway) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एक समय अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर भारतीय रेलवे की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि रेलवे की 100 फीसद ट्रेनें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचीं।

रेलवे द्वारा 1 जुलाई को चलाई गई सभी 201 ट्रेनें निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पहुंचीं। इससे पहले एक ट्रेन के देरी से चलने के कारण 23 जून को भारतीय रेलवे की पंक्चुएलिटी दर 99.54 फीसद थी। 

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने बीते दिन यानी 1 जुलाई को 201 ट्रेनों का परिचालन किया और ये सभी ट्रेनें अपने बिल्कुल फिक्स समय पर चलीं और गंतव्‍य स्‍टेशन पर भी अपने समय पर ही पहुंचीं. इस तरह भारतीय रेलवे ने पहली बार ट्रे्न के टाइम पर खुलने और पहुंचने के मामले में 100 फीसदी सफलता हासिल की है. कहा जा रहा है कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक भी ट्रेन लेट नहीं हुई.

बता दें कि भारत में रेलवे का इतिहास 167 साल पुराना है. यहां अंग्रेजी शासन काल में 1853 में रेलवे की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक भारतीय रेलवे में ट्रनों के संचालन में 100 फीसदी सही टाइमिंग कभी नहीं रही.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे का टाइमिंग को लेकर हमेशा ही नाम खराब रहा है। ज्यादातर ट्रेनों का लेट होना आम बात रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों ने रेलवे ने अपने इस लेट-लतीफी को कम करने के लिए खूब मेहनत की है।

पिछले कुछ महीनों में रेलवे अपनी टाइमिंग को लेकर भी पाबंद है। ट्रेनों के लेट होने के घंटों में लगातार गिरावट देखी गई है। भारतीय रेलवे का कहना है कि रेलवे के इतिहास में पहली बार समय की पाबंदी 100 प्रतिशत हासिल की गई।

Share
Now