बाल-बाल बचे एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ट्रक ने मारी टक्कर, जाने…

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. हादसा गुजरात के भीलड़ी में हुआ. यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी. घटना में इनोवा कार के बाएं तरफ के दोनों दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बढ़ी मुश्किल से मंत्री को कार से बाहर निकाला गया.

शनिवार (आज) को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार दुर्घटना की शिकार हो गई. इस हादसे में मंत्री सांरग बाल-बाल बच गए. हादसा गुजरात के भीलड़ी में हुआ.

यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी. घटना में इनोवा के बाएं तरफ के दोनों दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बड़ी मुश्किल से दरवाजे खोलकर मंत्री विश्वास सारंग को बाहर निकाला गया.

दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन ने उन्हें बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है. बीते कई दिनों से वह बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं.

Share
Now