
टिकाकरण को लेकर लोगों को किया जागरूक।
बरहरवा:-राजमहल लोकसभा सांसद विजय हसदा के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार भगत (सपन)के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर प्रांगण हाटपाडा़,बरहरवा में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया।इस दौरान विशेष आमंत्रित विधायक प्रतिनिधि बरकत खान एवं बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक दास ने लोगों के बीच मास्क वितरण किये एवं सभी से टीका लेने का आग्रह किया।विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि मास्क लगाइए और वैक्सीन जरूर लीजिए। मौके पर प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव अश्वनी आनंद,प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अनंत लाल भगत, महासचिव निताय सरकार,जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के संतोष राम, राजू देश के लिए,शिव कुमार भगत,रितेश भगत,कृष्णा भगत, दिनेश साव,शिव योगी भगत,जहरुल,अजगैबी सिंह, राजू रजक एवं सहिया इंदुबाला, एएनएम रेखा कुमारी,श्वेता सोरेन,मेरी हेम्ब्रम एवं अन्य उपस्थित थे।