मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी बैठक में 60 सीटों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमारी बैठक सकारात्मक रही है। हम फिर से मिलेंगे और श्राद्ध पक्ष के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। हम इस तरह आगे बढ़ रहे हैं कि हम 15 अक्टूबर को अपनी सूची जारी कर सकें। बता दें कि बीजेपी ने चार सूचियां जारी कर दी हैं, जबकि कांग्रेस की एक भी सूची नहीं आई है। कमलनाथ ने इसी को लेकर यह बात कही है। हालांकि जिनके नाम फाइनल हो चुके हैं, उन्हें पार्टी ने हिंट दे दिया है और उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वह सिर्फ पार्टी के प्रति सम्मान के कारण इस्तीफा देंदिया है। आगे की रणनीति जल्दी तय की जाएगी। उनके इस्तीफे देने के बाद ही उनके कांग्रेस में शामिल होने के सवाल उठने लगे। पिछले कई दिनों से कांग्रेस अपने शीर्ष नेताओं के पास बढ़ रही है। इसका अंतिम फैसला 16 अक्टूबर को लिया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है। हम आपको बताते हैं कि मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट रद्द कर दिया है। यहां, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता श्रीकांत चतुर्वेदी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके बाद ही पार्टी छोड़ने के सवाल उठे। नारायण त्रिपाठी बीजेपी से काफी समय से नाराज रहे हैं। लगभग दो साल के लिए वे अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं।
MP Election : चुनाव से पहले राहुल खरगे की बैठक,15 अक्टूबर को जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची….
