बिहार: पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि प्रेम प्रसंग से खफा लड़की परिजनों ने साजिशन कॉल करवाया और सुबह युवक को अपने घर बुला लिया. कहलवाया गया कि पिता को हार्ट अटैक आ गया है. उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना है. जल्दी घर आ जाओ. इसके बाद युवक घर से जिम जाने की जगह युवती के घर पहुंच गया.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक का धोखे से गुप्तांग काट देने का मामला सामने आया है. प्रेमिका ने फोन करके पिता के हार्ट अटैक के बहाने उसे घर बुलाया था और फिर साजिश के तहत घरवालों ने युवक को जिंदगी भर का जख्म दे डाला. घायल युवक जैसे-तैसे मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल पीड़ित का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, उनका बेटा और आरोपी की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इससे खफा लड़की परिजनों ने साजिशन कॉल करवाया और सुबह साढ़े 4 बजे अपने घर बुला लिया. युवती से कहलवाया गया कि पिता को हार्ट अटैक आ गया है. उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना है. जल्दी घर आ जाओ. इसके बाद बेटा घर से जिम जाने की जगह युवती के घर पहुंचा. लेकिन युवती के भाई ने उसे पीटा और धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया गया. मौका-ए-वारदात पर युवती की मां और पिता भी मौजूद थे.