तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल…..

हरैया बभनान मार्ग पर अटवा गाँव के पास अचानक विधुतपोल से चिंगारी निकलने लगी ।विधुतपोल के नीचे खडी महिलाओ में अफरातफरी का माहौल हो गया और जान बचाने के लिए सडक की तरफ भागी कि तभी सामने से सवारियों से लदा ऑटो आ गया ।

महिलाओं को बचाने के चक्कर मे ऑटो चालक द्वारा ऑटो पर नियंत्रण नही रख सका जिसके कारण ऑटो सड़क पर पलट गया।पलटा ।ऑटो मे बैठे 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलो को स्थानीय लोगो द्वारा अस्पताल भेजवाया गया।जहाँ सभी का उपचार हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो मे सवार सभी लोग लडकी देखने सेवरालाला गाँव गये थे और वह से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

घटना हरैया थाना क्षेत्र के अटवा गाँव के पास गुरुवार की शाम की है।

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी
बस्ती उत्तर प्रदेश

Share
Now