रिपोर्ट : – चंद्रकिशोर पासवान
नावकोठी (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अन्तर्गत विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर से अपहृत नाबालिग छात्रा को नावकोठी पुलिस ने बरामद कर लिया।विदित हो कि अपहृता की नानी उर्मिला देवी ने नाबालिग नतनी लक्ष्मी कुमारी के अपहरण का मामला 3 सितम्बर को नावकोठी थाना में काण्ड संख्या 157/24 दर्ज करवायी थी।अपहृत छात्रा पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए निकली थी और स्कूल का समय समाप्त होने के बाद भी घर नहीं लौटी थी।खोजबीन के क्रम में पता चला कि समसा के बंदे महतो का पुत्र ललित कुमार उसे बहलाफुसला कर शादी की नियत से भगा ले गया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश के बाद अपहृत छात्रा को नावकोठी पेट्रोल पंप के नजदीक से अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बरामद किया। अपहृत छात्रा की बरामदगी के बाद कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए धारा 183 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए बेगूसराय न्यायालय में उपस्थित करवाया गया।