होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर मौलाना अरशद मदनी ने सबको चौंकाया! बोले हम सब…..

देवबंद Holi milan: होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए जमीअत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम सब एक मां बाप की औलाद हैं हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए। मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत का मामला होना चाहिए। वंही कश्मीर में टारगेट किलिंग के सवाल पर मौलाना भड़क गए

सोमवार को क्षेत्र के गांव भायला स्थित भाजपा नेता कर्नल राजीव के निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे जमीअत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने आपसी भाईचारे पर जोर देते हुए कहा कि हम सब एक मां बाप की औलाद हैं हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

मौलाना ने कहा कि हमारी जो हजारों साल पुरानी तारीख है जिसमें हम गांव-गांव में प्यार के साथ रहते थे उसे जिंदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जो लोग फिरकापरस्ती की ईंट रख रहे है और आपस मे नफरत को पैदा कर कर रहे हैं हम उसका कंडम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मजहब से ऊपर उठकर एक दूसरे से इंसानियत की बुनियाद पर एक दूसरे से मामला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही वह बुनियाद होगी जिससे मुल्क में आपसी भाईचारगी पैदा होगी। मौलाना ने कहा कि आपसी मेल मिलाप को छोड़कर नफरत को पैदा करना यह देश की तरक्की नहीं बल्कि मुल्क को पीछे धकेलेगा और लोग एक दूसरे के साथ बेजार हो जाएंगे

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पहले से एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ रहते आए हैं आगे भी हमें इसी तरह से जिंदगी गुजारनी चाहिए यही पैगाम हम देते आए हैं और जब तक जिंदगी रहेगी देते रहेंगे इस दौरान उन्होंने कर्नल राजीव का भी होली मिलन कार्यक्रम में बुलाने पर धन्यवाद किया।Holi milan

इस दौरान भाजपा नेता कर्नल राजीव ने कहा कि उनके एक छोटे से बुलावे पर मौलाना अरशद मदनी होली मिलन कार्यक्रम में आए यह उनके लिए बड़े ही फक्र की बात है कर्नल ने कहा कि इस तरह से एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होने से ही भाईचारा बढ़ेगा और दोनों समुदाय के बीच नफरत का माहौल पनप रहा है उसको भी दूर किया जा सकता है।

Share
Now