रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
रविवार को अग्निशमन विभाग के ओर से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि से बचाव के लिए मार्कडील कर बताया गया। पठानटोली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सलौना के पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान ने की। इस दौरान अग्निशमन प्रभारी श्रवण रविदास ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिये। मौके पर अधिवक्ता मो सलाहउद्दीन खान, गौरव कुमार, सिकन्दर खान,अग्निक अरूण कुमार अमर, विश्वकर्मा सिंह, दैनिक प्रभारी संतोष प्रधान के अलावे कई ग्रामीण मौजूद थे।
