लड़के को भारतीय समझ कर रुसी लड़की कर बैठी प्यार!. निकला पाकिस्तानी, जाने फिर….

रूसी लड़की को लगा कि फैसल भारतीय है. उसने इंस्टाग्राम पर फैसल को मैसेज कर दिया. बातचीत के बाद उनके बीच वीडियो कॉल हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आते गए. हालांकि, बाद में फैसल ने बता दिया कि वो पाकिस्तानी है. खुद उन्होंने इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.

एक रूसी लड़की, पाकिस्तानी लड़के को भारतीय समझकर प्यार कर बैठी. ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बाद में उन्होंने शादी की प्लानिंग कर ली. इस कपल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. खुद उन्होंने इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. 

लड़के का नाम फैसल है, जो पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. वहीं, लड़की रूस की रहने वाली है. उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. Daily Pakistan Global से बातचीत में फैसल कहते हैं कि लड़की को बॉलीवुड के गाने काफी पसंद थे. और वो अक्सर बॉलीवुड के ही गाने गाते थे. जब लड़की ने इंस्टाग्राम पर फैसल की गायकी देखी तो उनकी फैन हो गई.

लड़की को लगा कि लड़का इंडियन है

दरअसल, लड़की को लगा कि फैसल भारतीय है. उसने इंस्टाग्राम पर फैसल को मैसेज कर दिया. बातचीत के बाद उनके बीच वीडियो कॉल हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आते गए. हालांकि, बाद में फैसल ने बता दिया कि वो पाकिस्तानी है. उसने पाकिस्तान की कई फेमस जगहों की तस्वीरें भी रूसी लड़की को भेजीं.  

रूसी लड़की ने इंटरव्यू में बताया कि उसे फैसल की आवाज पसंद आ गई थी. फैसल ने कई बॉलीवुड सॉन्ग गाए थे जिसे सुनकर वो उसके करीब आ गईं. इसके बाद फैसल से शादी के लिए वो पाकिस्तान तक भी आ गईं. एक सवाल के जवाब में लड़की ने कहा कि फैसल बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जैसे लगते हैं. 

Share
Now