मनीष हत्याकांड: मीनाक्षी बोलीं-पुलिसवालों ने सिर पटक-पटककर मारा….

गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस में क्रूर पुलिसवालों ने मनीष के साथ अमानवीयता की हदें पार कर दी थीं। उसके साथ ऐसा सलूक किया मानो वह कोई अपराधी हो। पुलिसकर्मियों ने सिर दीवार से पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। पति के नहीं रहने के बाद गम में डूबीं मीनाक्षी गुप्ता ने यह दर्द बयां किया। उनका कहना है कि मनीष के साथ होटल में रुके दोनों दोस्तों ने इसकी जानकारी दी थी। बातचीत के दौरान मीनाक्षी ने बताया कि पुलिस वहां पर चेकिंग करने नहीं बल्कि मनीष को जान से मारने के लिए गई थी। जब गोरखुपर जाकर मनीष का शव देखा तो उनके सिर पर दोनों तरफ गहरे निशान थे। उनके कान के बगल वाली हड्डी धंसकी हुई थी। मीनाक्षी का कहना है कि पुलिसवालों ने निश्चित तौर पर पति का सिर दीवार पर कई राउंड पटका होगा तभी गंभीर चोटें आईं।

पिस्टल की बट से भी मारा होगा
मीनाक्षी ने कहा कि इतनी क्रूरता से भी पुलिस वालों का जी नहीं भरा उन्हें इस बात का भी यकीन है कि उसके बाद पुलिस ने मनीष को पिस्टल की बट से भी पीटा होगा जिससे उनकी जान निकल गई। उन्होंने फिर कहा कि गोरखपुर पुलिस, डॉक्टर या सरकारी अमले के किसी भी अधिकारी पर भरोसा नहीं है। वहां के लोग पुलिस वालों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जो एसआईटी यहां से गई है फिलहाल वह जांच सही कर रही है मगर कुछ सवालों के जवाब उनके पास भी नहीं है।

पुलिस बनाना चाहती थी कहानी
उन्होंने कहा कि पुलिसवालों ने मनीष की हत्या के बाद कहानी बनाने का बहुत प्रयास किया था। एक बार तो होटल की डीवीआर भी गायब करा दी थी मगर वहां पर मेरा साथ देने वाले लोग इतने एक्टिव हो गए थे कि उन्होंने ऐसा कुछ होने नहीं दिया जिसके कारण सच्चाई खुलकर सामने आ गई।

सीबीआई जांच करेगी तो ठीक रहेगा
मीनाक्षी ने कहा कि इस घटना की जांच अगर सीबीआई करेगी तो ही ठीक रहेगा। ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करके इंसाफ दिलाएगी।

एसआईटी के अधिकारी बोले-हत्या प्रूव हो गई है
मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एसआईटी के अधिकारियों से खुद फोन पर बात कर जानकारी ली थी। इस पर कहा गया कि हत्या हुई थी यह प्रूव हो गया है। जल्द ही आरोपित पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इन सवालों के जवाब हर हाल में चाहिए
जनता नगर बर्रा-3 निवासी मनीष गुप्ता की मौत के बाद मिलने जुलने वालों के अलावा मीनाक्षी और उनके परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। मीनाक्षी पति के साथ घटित घटना को भुला नहीं सकी हैं। वह रोज इस घटना के बारे में सोचती हैं और सवाल तैयार करती हैं। उन सवालों को वह एक कॉपी में दर्ज भी कर रही हैं। मीनाक्षी कहती हैं कि यह वह सवाल है, जिनके जवाब एसआईटी के पास भी नहीं हैं। मीनाक्षी ने बताया कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा है पर जब तक उनके सवालों के जवाब नहीं मिल जाते तब तक संतुष्टि नहीं होगी।

मीनाक्षी के सवाल

  • मनीष के कपड़े नहीं मिले, जो वह घटना के समय पहने थे। उसमें खून लगा होगा। उसकी टेस्टिंग नहीं हो पाई।
  • पुलिस अपनी सरकारी गाड़ी से मनीष को लेकर हॉस्पिटल गई थी। वहां पर निजी गाड़ी में पुलिस वाले निकल गए। उस गाड़ी का भी कुछ पता नहीं चला।
  • जिस कमरे में मनीष को मारा गया वहां पर बेडशीट के अलावा कम्बल भी था। दोनों गायब हैं, जब कमरे में खून ही खून था तो उन कपड़ों पर भी लगा होगा।
  • पुलिस को चेकिंग करने के आदेश किसने और क्यों दिए थे।
Share
Now