Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

ममता बनर्जी ने लगाया रेलवे मंत्रालय पर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को रेल मंत्रालय पर आरोप लगाया। ममता ने कहा, ‘हमारी जानकारी के बिना, 36 ट्रेनें मुंबई से आ रही हैं। मैंने महाराष्ट्र सरकार के साथ बात की, उन्हें भी सूचना देर से मिली। रेलवे अपने दम पर इसकी योजना बना रहा है।’ 

लॉकडाउन के चौथे चरण में श्रमिकों और ट्रेनों को लेकर केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में ढील के बाद पूरे देश में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।

हालांकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अभी भी ट्रेनों के परिचालन पर शायद बात नहीं बन पाई है, यही कारण है कि ट्रेनों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार और महाराष्ट्र सरकार में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
 

Share
Now