राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि आज- देश ऐसे कर रहा बापू को याद…

नई दिल्लीआज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 73वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। 73 साल पहले आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। आज देशभर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश-दुनिया के साथ राजधानी दिल्ली में भी बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड्से ने बापू की हत्या कर दी थी। 

राष्ट्रपति ने किया बापू को याद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’

पीएम मोदी ने किया बापू को नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने भी उनको नमन किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।’

राहुल गांधी ने भी किया बापू को याद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि के मौके पर बापू को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर हैै

Share
Now