- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर के रहने वाले अनिल यूके (UK) में रहते हैं।
- उनके पांच साल के बेटे ने साइकलिंग के जरिए भारत (India) के लिए रुपये जुटाए हैं।
- अब तक वह 2.6 लाख रुपये जुटा चुका है।
- वह जुटाई गई रकम को भारत में कोविड केयर (Covid Care Fund) से निपटने के लिए दान करेगा।
- पहले चलाया क्रिकेट कैंपन और उससे जुटाए थे 3 लाख
- लॉन्च किया साइकल कैंपेन,
- भारत समेत विदेशों के बच्चे और बड़े आए आगे
- अब तक 100 किलोमीटर चला चुका है साइकल,
- अब 3000 किलोमीटर से ज्यादा करेगा साइकलिंग
हैदराबाद. कहते हैं कि कुछ बड़ा करने के लिए सिर्फ बड़ा इरादा चाहिए बड़ी उम्र नहीं। ऐसे ही कुछ कर दिखाया है एक 5 साल के तेलुगुु लड़के ने,
टेन के 100 वर्षीय दिग्गज कैप्टन सर थॉमस मूरे (Thomas Moore) ने यूके के नैशनल हेल्थ सर्विस (National Health Service) के लिए 30 मिलियन रुपये जुटाए। थॉमस से प्रभावित होकर एक पांच साल के तेलुगु लड़के ने भारत के लिए फंड जुटाने का अभियान शुरू किया।
अनीश्वर कुंछला ने अपना यह अभियान 27 मई को शुरू किया। अब तक उसने कोरोनावायरस से निपटने के लिए अब तक दो2,6 रुपय साइकलिंग कैंपेन से जुटा चुका है।
मूल: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से यूके में जाकर बसे अनिल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर (Software Engineer in UK) हैं। उनके बेटे अनीश्वर ने कहा, ‘भारत विशाल देश है।
यहां पर मेरे जैसे कई लोग रहते हैं। कोरोना वायरस ने कई लोगों को प्रभावित किया। लोगों को जरूरत का सामान, खाना और दवाएं खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत होती है।
डॉक्टरों को इलाज के लिए उपकरणों की जरूरत है। इसलिए मैं अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा धन जुटाना चाहता हूं।’
पहले करतब के लिए चलाता था साइकल
अनीश्वर ने बताया कि पहले साइकलिंग उसके लिए करतब थी। जब उसने इसकी शुरुआत की तो उसे स्टेबलाइजर्स की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब वह बिना स्टेबलाइजर्स के साइकल चलाता है।
थॉमस मूरे को देखकर मिली प्रेरणा
उसने बताया कि जब उसने मूरे के प्रयास की खबर टीवी में देखी तो उसने भी देश के लिए कुछ करने की ठानी। उसने बताया, ‘थॉमस की खबर देखने के बाद मैंने अपने पापा से खबर के बारे में पूछा। उन्होंने मुझे पूरी बात समझाई तो फिर मैंने भी अपनी इच्छा जाहिर की। पापा ने मेरा मार्गदर्शन किया।
पहले जुटाए थे 3 लाख रुपये
अनिल ने बताया कि उनके बेटे ने क्रिकेट कैंपेन के जरिए पहले 3 लाख रुपये जुटाए। उसे यह रकम बहुत कम लगी। उसने कहा कि वह और फंड जुटाना चाहता है। अनिल ने बताया, ‘मेरी मदद से उसने लिटिल पेडलर्स अनीश ऐंड हिज फ्रेंड्स कैंपेन शुरू किया। यह कैंपेन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना।’
भारत ही नहीं, विदेशों से भी मिल रहा डोनेशन
पेडलर्स के इस कैंपेन में 60 बच्चों ने मिलकर 2,60000 रुपये जुटाए और डोनेट किए। अनिल ने बताया कि अनीश्वर ने 100 किलोमीटर खुद साइकल चलाई। अब बच्चों के साथ उसका उद्देश्य है कि वह 3,200 किलोमीटर साइकल चलाए। उसका कैंपेन भारत के साथ ही यूके, यूएस में भी फैल गया है। वहां के बच्चे और डोनर्स उसे जॉइन कर रहे हैं।