उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई है। बिजनौर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने चीन की एक युवती से शादी की है। वहीं चीन की दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। अब यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बिजनौर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक ने चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ नामक युवती से शादी की है। वहीं भारत के अभिषेक और चीन की सियाओ की ये शादी पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें दोनों ने हिंदु रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी की और फिर कोर्ट मैरिज की है। चीन की रहने वाली सियाओ अब भारत की बहू बन गई हैं। जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, सियाओ और अभिषेक साथ ही एक कंपनी में काम करते हैं। साथ काम करते हुए ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

आपको बता दें सियाओ अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. वीजा से जुडी समस्याओं के कारण सियाओ के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो सके. जिसके बाद सियाओ अकेले ही भारत आईं और पूरे उत्साह के साथ भारतीय परंपराओं में रंग गईं. अभिषेक ने बताया कि उन दोनों ने 25 सितंबर 2024 को चीन में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि वे हिंदू परंपरा के अनुसार भी सियाओ के साथ सात फेरे लें. सियाओ ने हर्षपूर्वक इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। और फिर बिजनौर के चांदपुर के पंचवटी मंडप में सोमवार की रात सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत और सियाओ ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के सात फेरे लिए। शादी के बाद अभिषेक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर ले जाकर हिंदू रस्मों-रिवाज से गृह प्रवेश कराया. ये शादी न केवल दो देशों के लोगों को जोड़ने वाला एक अनोखा अवसर बना, बल्कि यह साबित कर दिया। कि जब दो दिल मिलते हैं, तो सरहदें मायने नहीं रखतीं.
रिपोर्ट :- राखी कुमारी