लिली भट्टाचार्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रही मुख्य अतिथि! छात्र-छात्राओं को दिया देश के प्रति कर्तव्य निभाने का संदेश…..

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। वही सरकारी हो या गैरसरकारी संस्थान सभी जगह 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय़ ध्वज फहराया गया।

नैनीताल के कसियालेख सरस्वती शिशु मंदिर भी में 77 स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष (उत्तराखंड) लिली भट्टाचार्य मौजूद रही। इस दौरान लिली भट्टाचार्य ने ध्वजा रोहण किया जिसके बाद बच्चो द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गये। बच्चो की प्रस्तुतियो को देखकर लिली जी काफी प्रभाविक हुई और उनके बीत मिष्ठान वितरण किया।

वही स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चो को बताया, देश को आजादी कैसे मिली और किन- किन महानोभूतियो ने देश के लिए बलिदान दिया। इस दौरान स्कूल का पूरी स्टाफ मौजूद रहा।

Share
Now