दिल्ली में शाह से LG का मंथन, घाटी में ऑपरेशन की तैयारी, महबूबा बोलीं- मामला UP चुनाव..…

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा सोमवार को श्रीनगर लौटने वाले हैं, लेकिन वे अपना दौरा छोटा कर सकते हैं. इस बीच रिपोर्ट है कि सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू कर सकते हैं. सरकार की चिंता आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) को लेकर है जो कि लश्कर-ए-तैयबा से निकला एक संगठन है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात पर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग हो रही है. प्रदेश में एक सप्ताह में 7 निर्दोष नागरिकों को ‘लक्ष्य बनाकर हत्या’ किए जाने के बाद दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सनसनी मची हुई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तो गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेज दिया है. 

इस बीच जम्मू-कश्मीर में इन हत्याओं पर सियासत भी जारी है. पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गई है लेकिन उन्हें पता है कि केंद्र समस्या का समाधान ढूंढने के बजाय अपनी ताकत का प्रयोग जारी रखेगा, ताकि चुनावों में इसका लाभ उठाया जा सके. ये मामला यूपी चुनाव का है.

बता दें कि केंद्र ने कश्मीर में स्थिति बिगड़ने के बाद देश की प्रमुख एजेंसियों के टॉप काउंटर टेररिज्म एक्सपर्ट को श्रीनगर भेज दिया है ताकि वे जम्मू-कश्मीर पुलिस से तारतम्यता बिठा सकें और इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को ठिकाने लगा सकें.  

दिल्ली में एलजी मनोज सिन्हा गृह मंत्री शात समेत केंद्र के अधिकारियों से बैठक रहे हैं. इसका मसौदा टारगेटेड हिंसा के ट्रेंड पर मंथन करना है.   

बता दें कि अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर अपने मंत्रालय के टॉप अधिकारियों समेत एनएसए अजित डोभाल और बीएसएफ और सीआरपीएफ चीफ के साथ मीटिंग की थी. 

Share
Now