कैराना: ननिहाल में घर के गेट में खड़ी चार वर्षीय बच्ची अंशा पर रविवार की देर रात तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ बच्ची को मुंह में उठाकर जंगलों में भागने लगा तो ग्रामीणों ने शोर मच गया। ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगलों में घुस गया। परिजन बच्ची को चिकित्सकों के यहां ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मुजफ्फरनगर जिले के गांव तिसंग निवासी फारूक की चार वर्षीय बेटी अंशा उर्फ इंशा क्षेत्र के गांव मंडावर में अपने नाना लियाकत के घर आई हुई थी। गांव के तनवीर प्रधान, आकिल व तालिब के अनुसार, रविवार रात करीब दस बजे बच्ची घर के गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान वहां पहुंचे तेंदुए ने हमला कर दिया।
इसके बाद तेंदुआ उसकी गर्दन पकड़कर घसीटता हुआ जंगलों की ओर भागने लगा। तभी ग्रामीणों में शोर मच गया और कई ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ जंगलों की ओर दौड़े।
ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को पोपलर के पेडों के बीच छोड़कर गन्ने के खेतों में फरार हो गया। बाद में बच्ची को गांव में ही निजी चिकित्सकों के यहां ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। हादसे से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मृतका का शव उसके ननिहाल में था।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।