सत्ता की भूख और ED के डर से छोड़कर भागे !NCP मेरी है फिर से खड़ा करूंगा , जनता तय करेगी कौन….

अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने भी मीडिया से बात की। इस बातचीत में शरद पवार ने साफ किया कि सरकार में शामिल होने का फैसला अजित पवार का है और किसी ने भी उनसे इस बारे में बात नहीं की। पवार ने ये भी कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। शरद पवार ने ये भी कहा कि जो लोग मंत्री बने हैं, उनके चेहरों पर चिंता साफ दिखी और उनके खिलाफ ईडी के केस हैं।

‘पहले भी देखी है ऐसी बगावत’
शरद पवार ने कहा कि ‘अजित पवार ने पार्टी की भूमिका से अलग स्टैंड लिया है। कल उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। कुछ लोगों ने पार्टी पर दावा किया है। कुछ ही दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी। 1980 में चुनाव के बाद भी कई विधायकों ने मेरा साथ छोड़ दिया था और मेरे साथ सिर्फ पांच विधायक रह गए थे। उसके बावजूद मैंने फिर से पार्टी को खड़ा किया और जो लोग पार्टी छोड़कर गए वो चुनाव हार गए। इस तरह की बगावत पहले भी देखी है। जो मैंने तब किया था वो मैं दोबारा करके दिखाऊंगा

लोग तय करेंगे एनसीपी किसकी
शरद पवार ने कहा कि ‘मेरा महाराष्ट्र की जनता पर पूरा भरोसा है। 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसा कहा गया कि मेरे लोग छोड़कर जा रहे हैं लेकिन मैंने पार्टी को बनाया और 2014 के मुकाबले 2019 में एनसीपी के ज्यादा विधायक बने। शरद पवार ने कहा कि हम अजित पवार के साथ नहीं हैं। मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा। एनसीपी किसकी है, इसका फैसला लोग करेंगे।’

Share
Now