लखीमपुर खीरी मामला: वायरल VIDEO में दिखा किसानों को कैसे रौंदते निकल गई SUV…

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में किसानों की मौत के मामले पर सियासत जारी है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में SUV कार नारेबाजी करते किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही है. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आप नेता संजय सिंह ने इस वीडियो को शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे वीडियो की पुलिस द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है. एक्सप्रेस न्यूज़ भारत स्वतंत्र रूप से इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है. वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स कौन है.

25 सेकंड के वीडियो में, किसानों को गाड़ी से टकराकर जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य किसान गाड़ी के सामने से हटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है. सायरन बजाते हुए एक अन्य वाहन किसानों को टक्कर मारने वाली SUV के पीछे आते हुए दिख रहा है.

Share
Now