रिश्तों का कत्ल: जमीन के लालच में बड़े भाई ने सुपारी देकर कराई छोटे भाई की हत्या….

मेरठ में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जमीन और रुपयों के लालच में भाई ने भाई की हत्या करा दी. मौत की ये सुपारी मृतक के दोस्त को ही दी गई थी.

यूपी की मेरठ मेरठ पुलिस ने हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. थाना मवाना इलाके के में रहने वाले राहुल वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. 

दरअसल, बीती 25 तारीख को राहुल नाम के शख्स का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल की नानी ने 2019 में अपनी 26 बीघा जमीन बेची थी. इस कारण से 85 लाख रुपये घर में आए थे. इसी पैसे के विवाद को लेकर राहुल के बड़े भाई और उसमें तनातनी हो गई. इसी पैसे से 10 बीघा जमीन भी खरीदी गई जिस के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में नफरत की दीवार पैदा हो गई.

बड़े भाई अनुज ने छोटे भाई की हत्या के लिए उसी के दोस्त को सुपारी दे डाली. राहुल की मौत का सौदा चार लाख में तय किया गया और ढाई लाख रुपये एडवांस दिए गए जिसके लिए उसके दोस्त लव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. 

नशे की दवा ख‍िलाकर गला घोंटकर की हत्या 

प्लानिंग के तहत राहुल को हस्तिनापुर ले जाया गया जहां एक महिला के साथ उन्होंने पार्टी की और फिर खाने में नशे की दवाई मिलाकर राहुल को खिला दी गई. बेहोशी की हालत में राहुल की गला घोंट कर हत्या की गई और फिर उसके शव को स्कूटर पर बैठाकर जंगल में फेंक दिया गया. 

पुलिस पिछले कई दिनों से इस हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई थी. इसके ल‍िए तमाम सबूत खंगाले गए. सर्विलांस और दूसरे साधनों का भी प्रयोग किया गया जिसके बाद पुलिस ने लव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से राहुल का पर्स और दूसरे सामान बरामद हुए. 

सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि राहुल के भाई ने ही हत्या की सुपारी दी है और फिर परत दर परत मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मृतक का भाई अनुज और मृतक का दोस्त लव और एक महिला बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

Share
Now