दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलान किया है कि गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित सभी लॉकडाउन छूटों को लागू करेगी। उन्होंने बताया कि चार मई से शुरू हो रहे तीसरे लॉकडाउन में सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि हम लॉकडाउन में ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे क्योंकि अर्थव्यवस्था संकट में है। राजस्व पिछले साल में अप्रैल महीने में 3500 करोड़ के मुकाबले 300 करोड़ रुपये तक गिर गया है। सरकार काम कैसे करेगी?
इस बीच उन्होंने एक अहम जानकारी यह दी कि जो सरकारी कार्यालय अत्यावश्यक सेवाएं मुहैया कराते हैं उनमें 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी और जो दूसरे सरकारी कार्यालय होंगे उनमें उप सचिव के अलावा 33 फीसदी कर्मचारी आएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली आज लॉकडाउन हटाने के लिए तैयार है। मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि लॉकडाउन एक और दो के दौरान हमें जो समय मिला, उसका इस्तेमाल हमने खुद को कोरोना से निपटने के लिए तैयार करने के लिए किया। हमने पर्याप्त व्यवस्था की है और हमारा स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है।