रिपोर्ट-चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/करणी सेना का रविवार को आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम बखरी नगर के बीपीएस किड्स जोन स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। जहां उपस्थित लोगों ने स्थापना दिवस मौके पर केक काट कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। वही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये तथा 2 मिनट का मौन धारण कर आत्माकी शांति के लिए प्रार्थना किये। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष सुमित राजवंश ने कहा कि गोगामेड़ी जी के विचारधारा पर हम लोग चलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शोषित पीड़ित गरीबों की आवाज को हम अपने संगठन के माध्यम से बुलंद करने का काम करेंगे, चाहे वह कोई भी जाति धर्म के हो। इस दौरान जय भवानी के नारा से पूरा हॉल गूंज उठा। कार्यक्रम में अमित परमार,संजय सलिल, पवन सिंह,आशुतोष सिंह,मुन्ना सिंह अरविंद सिंह परमार, झून सिंह, सौरभ सिंह सन्नी,सुभाष सिंह,राजू सिंह,अमर कुमार राजा, निरंजन सिंह छोटू, रघुवीर प्रताप सिंह, हेमंत सिंह मोनू, राजा सिंह परमार आदि मौजूद थे।
