हिजाब विवाद पर बोले कमल हासन-धार्मिक जहर की दीवार खड़ी की जा रही, कर्नाटक की आग..….

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच साउथ के एक्टर कमल हासन ने भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने आज ट्वीट में कहा क‍ि हिजाब को लेकर जहरीली सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक की आग तमिलनाडु न पहुंचे, इसलिए सरकार को अलर्ट रहने की जरूरत है। कमल हासन ने ट्वीट कर कहा क‍ि कर्नाटक में जो हो रहा है वह अशांति फैला रहा है। झूठ नहीं बोलने वाले छात्रों के बीच धार्मिक जहर की दीवार खड़ी की जा रही है। पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए। प्रगतिशील ताकतों को अधिक सावधान रहने का समय आ गया है।

बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि हिजाब, जींस और बिकनी में से क्या पहने यह सिर्फ महिला तय करेगी। वहीं कर्नाटका में काॅलेज और स्कूल में छात्र हिजाब के समर्थक और भगवा शॉल पहने लोग आमने-सामने आ गए। दावणगेरे जिले के हरिहर फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

Share
Now