कैराना: पूर्व चैयरमेन कर रहे अचार संहिता का खुला उलंघन! मुकदमे की धमकी देते आये नज़र, वीडियो हुआ वायरल…..

कैराना। आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के होने वाले चुनावों को लेकर जनपद में निषेधाज्ञा लागू किया गया है , जहां नगर पालिका परिषद कैराना के लिए वोट मांगे जारहे हैं सभी दावेदार अपने अपने स्तर से जनता के बीच पहुंच कर समर्थन जुटाने में लगे हैं।दिन रात दावेदार लोगों को रुझाने में मशगूल हैं और यह भी भूल जाते हैं कि जनपद में निषेधाज्ञा लागू है और करोना महामारी भी अपने पेर पसार रही है अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार कर चेयरमैन प्रत्याशी अपने साथ भीड़ को लेकर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं जो कोरोना और धारा 144 का खुला उलंघन है, जहाँ पर वीडियो बनाने वाले को मुकदमा कराने की खुली धमकी देते आते नज़र,.

गत रात्रि में ऐसा ही जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब एक चेयरमैन प्रत्याशी ने भारी भीड़ को साथ लेकर नगर में रोड़ शो कर लोगों से सम्पर्क किया और कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाया,अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हुए कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं,यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Share
Now