सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार हुए पत्रकार मनदीप पुनिया को मिली जमानत….

  • सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के बीच मौजूद एक फ्रीलांस पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.
  • जानकारी के अनुसार मंदीप पूनिया नामक फ्रीलांस पत्रकार को राहिणी कोर्ट से जमानत मिल गई है.
  • पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर से दुर्व्यवहार करने का आरोप था.
  • पहले पुलिस ने 30 जनवरी की शाम को पुलिस कार्य में बाधा डालने के लिए हिरासत में लिया था बाद में उन्हें आईपीसी की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली
दिल्ली में किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे फ्रीलांस जर्नलिस्ट मनदीप पुनिया (Mandeep Poonia) को जमानत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने पुनिया की जमानत मंजूर कर दी है। मनदीप पुनिया को 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।


पुनिया पर लगा था आरोप
पूनिया (Punia) को शनिवार को सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पूनिया को हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके वकील अकरम खान ने कहा था कि सोमवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर
पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में लिखा गया है, ‘पुलिस के साथ हाथापाई’ और ‘इनमें से एक ने कॉन्सटेबल राजकुमार को प्रदर्शन स्थल की ओर खींचा।’ जब पुलिस ने ‘परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमित बल प्रयोग किया तो वह आदमी, जो हमारे कॉन्सटेबल को खींच रहा था, नाले में गिर गया।’ एफआईआर (FIR against Mandeep Punia) में आगे कहा गया है, ‘उस शख्स की पहचान मनदीप पूनिया के रूप में हुई है… पूनिया और उनके साथ आए प्रदर्शनकारी पुलिस को उनका कर्तव्य निभाने से रोका और उन्हें धक्का दिया।’

Share
Now