झालावाड़ के बेटे ने जयपुर में रक्तदान कर गंभीर मरीज की बचाई जान-चारों तरफ हो रही है सराहना…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर मैं हार्ट सर्जरी के मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर झालावाड़ निवासी मुशीद खान मन्नू ने रक्त देकर मानवता की मिसाल पेश की जोधपुर निवासी इरशाद खान की माता के बायपास सर्जरी के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल से रक्त की मांग की गई मुशीद खान मन्नू को जैसे ही सूचना मिली की महात्मा गांधी हॉस्पिटल मे किसी को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है तो सूचना मिलते ही मुशिद रक्तदान करने पहुंच गए उनके रक्तदान करने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन और मरीज के परिजनों ने मुर्शीद का आभार व्यक्त किया और कहा की मालिक सब को एसे ही मदद करने वाला बनाए रक्तदान महादान है किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करना भी एक सदका ए जारिया है।

Share
Now