झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
सरखेड़ी के सरपंच ईश्वर सिंह सम्राट का कर्म श्री अवार्ड से 192 राष्ट्रों के नागरिक अभिनंदन मंच पर होगा सम्मान, ये अवार्ड उन्हें वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग”में गोल्ड मेडल जीत कर वैश्विक स्तर पर भारत के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने हेतु ओर ग्राम पंचायत सरखेड़ी में एक सरपंच के रूप में श्रेष्ठ व ऐतिहासिक कार्य करने पर प्रदान किया जाएगा कर्म श्री अवार्ड समारोह का आयोजन 1 मई से 10 मई 2025 को रतनबाग, वैशाली नगर जयपुर में किया जाएगा इस समारोह में विश्व के 24 देशों के प्रतिनिधियों ने अपना नैतिक समर्थन दिया है l इस अवार्ड को वियना वैश्विक सम्मेलन 1972 जिनेवा वैश्विक सम्मेलन 1949 “से जोड़कर वैश्विक शांति समरसता की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा है
यह अवार्ड विश्व के कई देशों के नागरिकों को दिया जाएगा l राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा कई हस्तियां को कर्म श्री अवार्ड दिया जाएगा इस आयोजन में भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री किंग जेंग दोरजी, नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा पूर्व उपप्रधानमंत्री नेपाल राजेंद्र महतो, भूटान के राजस्व मंत्री लोकनाथ शर्मा, पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, गोपाल शर्मा विधायक राजस्थान विधानसभा,प. राम किशन शर्मा पूर्व सांसद भारत सरकार आदि उपस्थिति रहेंगे