Jhalawad.. गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर नियुक्त…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

 झालावाड़ जिले में गुर्जर समाज में पिछले सराहनीय कार्यो को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा सूरत राम गुर्जर को गुर्जर महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर जिले के गुर्जर समाज की कमान सौंपी है। प्रदेश कार्यसमिति एवं साधारण सभा के अनुमोदन के बाद प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर (पुर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार) द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मन्ना लाल गुर्जर (पुर्व प्रधान) प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री छीतरलाल कसाणा द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में की गई अनुशंसा के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।


सूरत राम गुर्जर पुर्व में भी चार साल जिला अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में सम्भागीय संयोजक की भुमिका निभा रहे थे। इनके द्वारा मृत्यु भोज तथा बाल विवाह जैसे वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियां समाप्त करने हेतु शानदार पहल कर कई सराहनीय कार्य किए गये है। शिक्षा पर जोर दिया जाकर समाज में जागरूकता पैदा की गई है।

इसी तरह से अनेक कार्य समाज हित में किए जाते रहते हैं इसी के मध्य नजर यह जिम्मेदारी पुनः एक बार ओर इनको दी गई है। गुर्जर द्वारा शीघ्र जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
  हाल ही में मिहिर भोज जयंती पर समाज की रैली को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसमें जान माल के हालात पैदा हो सकते थे। प्रशासन और समाज में टकराव की स्थिति बन सकती थी उस वक्त गुर्जर द्वारा समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर सुझबुझ से प्रशासन तथा समाज में आपसी तालमेल स्थापित कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा रैली में व्यवधान नहीं हो इस बाबत प्रशासन से आग्रह कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जो भी इस नियुक्ति की एक महत्वपूर्ण वजह रही है।
 

गुर्जर की जिला अध्यक्ष पद पर इस नियुक्ति से समाज में हर्ष का माहौल है तथा खुशी की लहर छाई हुई है। गुर्जर समाज द्वारा शनिवार को दोपहर में धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस बाबत मंदिर समिति द्वारा तैयारीयां की जा रही है। नियुक्ति पश्चात लगातार समाज के लोगों द्वारा बधाईयां दी जा रही है।

Share
Now