कांग्रेस नेता अशफाक शेख रफीक वक्फ बोर्ड जिला सदस्य के बेटे मोहम्मद अशहाद शेख ने 7 वर्ष की उम्र में रोजा रखा..

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

माहे रमजान का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के के लोग रोजा रख रहे हैं वहीं छोटे बच्चे भी पीछे नहीं है नन्हे मुन्ने बच्चे भी रोजा रखना शुरू कर दिया है आज झालावाड़ में कांग्रेस नेता अशफाक शेख रफीक वक्फ बोर्ड जिला सदस्य के बेटे मोहम्मद अशहाद शेख ने 7 वर्ष की उम्र में रोजा रखा सुबह 4 बजे उठकर सहरी की फजर की नमाज अदा की और पूरे दिन भर नमाज पढ़ कर देश के लिए अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांग

Share
Now