हवा भरने के दौरान विस्फोटक की तरह फटा JCB का टायर, 2 लोगों की मौत, देखें दर्दनाक वीडियो…..

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जेसीबी का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान हुआ। रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में 3 मई को हुई यह घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि वीडियो फुटेज विचलित करने वाला है।

इस वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक कर्मचारी बड़े टायर में हवा भर रहा है। इस दौरान वहां चार-पांच लोग खड़े नजर आते हैं और थोड़ी देर में वे वहां से चले जाते हैं। जबकि हवा भर रहा शख्स अपने काम में लगा रहता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और हवा की मात्रा की जांच करने के लिए टायर को दबाता है। इसी दौरान इतनी तेज से विस्फोट होता है कि शख्स हवा में उछल जाता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टायर फटने की घटना में जान गंवाने वाले दोनों शख्स मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। वहीं पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

Share
Now