जम्मू-कश्मीर: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, PM मोदी की लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने की अपील…

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है।
  • प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वोटिंग 3 चरणों में होगी,
  • जिसके बाद 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 24 सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में जम्मू संभाग की आठ और कश्मीर घाटी की 16 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है।

पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 90 निर्दलीय हैं।

मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इस रण में कई दिग्गज भी हैं। बिजबेहरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती तो किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार की प्रतिष्ठा दांव पर है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है।

Share
Now