तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष की दर्दनाक मौत..

  • रायसेन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायसेन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार की कार को एक अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी.
  • हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

रायसेन। जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी में बतौर सदस्य रहे डॉक्टर जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जयप्रकाश किरार शनिवार देर रात उज्जैन से लौटते समय रायसेन के ग्राम खानपुरा पर डंपर की चपेट में आ गए थे.

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक संदेश व्यक्त करते हुए दुख जाहिर किया है
अज्ञात डंपर ने मारी टक्कर
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने दी जानकारी देते हुए बताया कि ”रायसेन जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य डॉ. जय प्रकाश किरार की कार को एक अज्ञात डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर चोट आने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रायसेन जिला अस्पताल में पीएम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.” इस दौरान रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

अब तक डंपर नहीं खोज पाई पुलिस

वहीं, पुलिस अज्ञात डंपर को अब तक नहीं खोज पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि ”गंभीर रूप से चोट होने की वजह से मौत हुई है. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी.” वहीं एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि ”हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है.”

Share
Now