झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी तैयारी की है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगभग 10,000 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसमें सीआरपीएफ की 35 कंपनियां, बीएसएफ की 25, सीआईएसएफ की 10, आईटीबीपी की 15 और एसएसबी की 15 कंपनियां शामिल हैं।

गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी को इस तैनाती के बारे में सूचित किया है। केंद्रीय बलों की ये कंपनियां 14 अक्टूबर को अपने ड्यूटी स्थलों पर पहुंचेंगी, जहां वे एरिया डोमिनेशन, विश्वास बहाली और फ्लैग मार्च जैसे कार्य करेंगी।

सीआरपीएफ को बलों की तैनाती और मूवमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Share
Now