इजरायल ने रोकी गाजा में फ्यूल की सप्लाई! नवजात शिशुओं की जान को खतरा…..

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच गाजा में ईंधन खत्म हो गया है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी ने शनिवार (22 अक्टूबर) को चेतावनी दी कि ईंधन खत्म होने की वजह से गाजा के अस्पतालों में इनक्यूबेटरों में मौजूद कम से कम 120 नवजात शिशुओं का जान खतरे में है.

यूनिसेफ के प्रवक्ता जोनाथन क्रिक्स ने कहा, “वर्तमान में हमारे पास 120 नवजात शिशु हैं, जो इनक्यूबेटरों में हैं. इनमें से 70 नवजात शिशु वेंटिलेशन पर हैं और इसके लेकर हम बेहद चिंतित हैं.”

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 अक्टूबर के हमास हमलों के जवाब में किए गए इजरायली हमलों में अब तक 1,750 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है. गाजा में हमास के लड़ाकों और इजरायल के बीच जारी युद्ध के कारण अस्पतालों को दवाओं, ईंधन और पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.

गाजा में 50,000 गर्भवती महिलाएं
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने बताया कि गाजा में हर दिन लगभग 160 महिलाएं बच्चे को जन्म देती हैं. अनुमान के मुताबिक 2.3 मिलियन आबादी वाले इलाके में लगभग 50,000 गर्भवती महिलाएं हैं. इस बीच WHO ने कहा कि अगर अस्पतालों के जनरेटर भी बंद हो गए तो डायलिसिस लेने वाले 1,000 लोगों की जान को भी खतरा होगा. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ईंधन की कमी के कारण 130 समय से पहले पैदा हुए बच्चे खतरे में हैं.

Share
Now