Israel Gaza Conflict: असदुद्दीन औवेसी का बड़ा बयान मीडिया दिखा रहा एकतरफा रिपोर्टिंग !

ओवैसी ने कहा कि गाज़ा में 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं, जिसकी जनसंख्या 21 लाख है। इसराएल चाहता है कि जो लोग बचे हैं, वे भी बेघर हो जाएं। पूरी दुनिया चुप है। इसराएल और हमास के बीच संघर्ष एक हफ्ते से भी अधिक समय से जारी है। इस दौरान, एआईएमआईएम के मुख्य असदुद्दीन औवेसी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसराएल को गाज़ा के गरीब लोगों को बेघर बनाने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा कि गाज़ा में 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं, जिसकी जनसंख्या 21 लाख है। इसराएल चाहता है कि बचे हुए लोग भी बेघर हो जाएं।

Share
Now