भारत के महामहिम द्रोपति मुर्मू का झारखंड दौरा आज सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था जहां परिंदे भी पर नहीं मार पाए…

भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया है, जहां तय कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर को वह नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जाएंगी.

राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगी

राष्ट्रपति का कार्यक्रम पहले से तय है, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरो सोरों पर है उनका गुरुवार को रांची आगमन होने वाला है, उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके मद्देनजर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगी. वहीं, 20 सितंबर को नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जायेंगी. यहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद सदाबहार चौक से कुसई कॉलोनी,पुराना हाइकोर्ट भवन डोरंडा व हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी.महामहिम के काफिले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है, हर वाहनों की तलाशी ली जा रही है..

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर की स्थापना के शताब्दी वर्षगांठ पूरा होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी

राष्ट्रपति गुरुवार को शाम सात बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वे सीधे राजभवन चली जाएंगी और रात्रि विश्राम करने के बाद तय समय शुक्रवार (20 सितंबर) को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर (NISA) की स्थापना के शताब्दी वर्षगांठ पूरा होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी. यहां करीब डेढ़ घंटे रुकेंगी. यह संस्थान पहले लाह अनुसंधान संस्थान के नाम से जाना जाता था. इसके बाद वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण करेंगी. इसके बाद वर्तमान एवं पूर्व वैज्ञानिकों के साथ संस्थान की गतिविधियों एवं भविष्य के रोड मैप को लेकर परिचर्चा में शामिल होंगी. 11:10 बजे राष्ट्रपति मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगी. यहां से 12:15 बजे प्रस्थान करेंगी. इस मौके पर कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा.

कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार लोग शामिल होने की संभावना है

इस कार्यक्रम में जहां झारखंड के राज्यपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संतोष कुमार गंगवार होंगे,साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कार्यक्रम में आइसीएआर के महानिदेशक सह सचिव डॉ हिमांशु पाठक, उप महानिदेशक डॉ श्याम नारायण झा, सहायक महानिदेशक डॉ कृष्ण प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे आदि को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है!

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now