भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर जलवा बरकरार- बनाया यह नया रिकॉर्ड…..

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
  • क्रिकेट के अलावा कोहली को कई दूसरे तरीके से भी तगड़ी आमदनी हो रही है.
  • इन्हीं में से एक जरिया इंस्टाग्राम पोस्ट का है

 दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसे पिच पर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, सोशल मीडिया पर भी उतनी ही तेजी से फैंन बना रहे हैं। नई ताजा लिस्ट के अनुसार विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बरकरार रखते हुए सबसे ज्यादा फॉलो होते एथलीट्स की सूची में चौथा नंबर हासिल कर लिया है। विराट के अब 68.3 मिलियन फॉलोअर हैं उन्होंने लैब्रोन जेम्स को पीछे छोड़ा है।

विराट कोहली लगातार दूसरे साल इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-10 में बने हुए हैं. वह नौवें पायदान पर हैं. प्रति इंस्टाग्राम विराट की कमाई की बात करें तो यह उनको एक मैच फीस से होने वाली आमदनी का 22 गुने से भी ज्यादा है.

 देखें लिस्ट-

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होते एथलीट
रोनाल्डो (230 मिलियन)
मैसी (159 मिलियन)
नेमार (139 मिलियन)
विराट कोहली (68.3 मिलियन)
लैब्रोन जेम्स (68.2 मिलियन)

इंस्टाग्राम से कमाई

Virat Kohli Instagram athletes list

कोहली इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में भी तेजी से तरक्की कर रहे हैं।  बीते जून को आई रिपोर्ट के मुताबिक कोहली एक स्पांसर इंस्टा. पोस्ट से करीब 3, 79, 294 पाऊंड यानी 3.62 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। इस लिस्ट में अभी भी रोनाल्डो, मैसी और नेमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

फील्डिंग कोच श्रीधर का बर्थडे–दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री, लोकेश राहुल समेत कई क्रिकेटरों ने फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को बर्थडे पर विश किया।

undefinedटीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने गुरुवार को अपना 50वां बर्थडे मनाया। इस मौके पर उन्हें चीफ कोच रवि शास्त्री , कैप्टन विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी।

विराट ने यूं किया विश

undefinedटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने रवि शास्त्री और श्रीधर के साथ तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘हैपी बर्थडे श्री, प्रैक्टिस में पर्फेक्ट डाइव कैच रखें

Share
Now