अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार संस्था के श्री भारत भूषण जैन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रभारी आज महावीर जयंती शोभायात्रा में सम्मिलित हुए, और उन्होंने भगवान महावीर के दिए उद्देश्यों को दोहराया कोई भी मनुष्य बिना ध्यान, अनशन और तप किये अन्दर से शुद्ध नहीं हो सकता. यदि वह स्वयं की आत्मा की मुक्ति चाहता है तो उसे ध्यान,अनशन और तप करना ही होगा. महावीर ने पूर्ण अहिंसा पर जोर दिया और तब से ही “अहिंसा परमो धर्मः” जैन धर्म में एक प्रधान सिद्धांत माना जाने लगा. साथ ही श्री जैन ने समस्त देशवासियों को अपनी तरफ से महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी!
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार संस्था के भारत भूषण जैन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रभारी महावीर जयंती शोभायात्रा में….
