सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) की टीम ने अपना डोजियर तैयार कर लिया है. इस डोजियर में करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्रिटी के भी नाम हैं, जिनके नाम का खुलासा रिया चक्रवर्ती के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हुआ है.
एनसीबी के इस डोजियर में कार्टेल ए, कार्टेल बी, सी के हिस्से में इन बॉलीवुड सेलेब्रिटी के नाम सामने आए हैं. NCB के सामने इनमें से कुछ नामों का खुलासा शोविक और रिया चक्रवर्ती ने किया है.
सूत्रों की मानें, तो एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर से जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कीं उनमें कई बॉलीवुड कनेक्शन सामने आए हैं. जिसके बाद ही NCB की एसआईटी टीम ने डोजियर को तैयार किया है.
अब एनसीबी की ओर से जल्द ही इन सभी को समन भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. अभी इस लिस्ट को एनसीबी के सीनियर अधिकारियों को भेजा गया है.
इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने अपने बयान में कहा है कि वो गांजा के साथ-साथ कुछ कैमिकल्स भी लेती थीं. साथ ही सुशांत की फिल्मों के सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था.
ड्रग्स कनेक्शन में NCB ने तैयार की बॉलीवुड सितारों की लिस्ट, पार्टियों का भी हुआ खुलासा
