देवबंद नगर में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिजली चोरों में मचा हड़कंप….

आज दोपहर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिजली चोरी कर रहे हैं 25 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की धारा में मुकदमा लिखे गए हैं देवबंद नगर में SDO अनिल कुमार चौरसिया नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चला कर 25 बिजली चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है जिस से बिजली चोरी कर रहे लोगों में आज दोपहर से हड़कंप मचा हुआ है विद्युत विभाग देवबंद के अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया है कि देवबंद नगर में बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा तथा जिन लोगों की मीटर में रीडिंग कम आ रही है विशेषकर उनके घरों को भी चेक किया जाएगा
अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि देवबंद नगर में जिन लोगों पर बिजली का बिल बकाया है उनको पूर्व में कई बार नोटिस देकर बिजली का बिल जमा करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है परंतु ऐसे लोग जिन्होंने अब तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है उन लोगों के बकाया पर बिजली के कनेक्शन काटने का अभियान तेजी से चलाया जाएगा तथा उनके विरुद्ध भी विद्युत अधिनियम की धारा 138 (B) के अंतर्गत FIR की कार्यवाही की जाएगी

Share
Now