बगहा 02 प्रखंड में नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सोमवार के दिन शपथ….

बगहा प्रखंड कार्यालय-02 रिटर्निंग ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा ०2 जयराम चौरसिया के द्वारा 5 पंचायतों के पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाया गया। जिनमे यमुनापुर-तड़वलिया पंचायत के मुखिया उपेन्द्र दीक्षित, उपमुखिया पिंटू मिश्रा, सरपंच धर्मेश दुबे, उपसरपंच अनिल साह
के साथ ही कई वार्ड सदस्य, पंच एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। साथ ही उपमुखिया और उपसरपंच के लिए चुनाव भी कराया गया। वही उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से बीडीओ के समक्ष उपस्थित हो शपथ ग्रहण करने के साथ ही शराब नहीं पीने एवं ग्रामीणों को शराब के प्रति जागरूक करना होगा।
प्रखंड कार्यालय बगहा 02 से स्टे पंचायत वार सभी नवनिर्वाचित उपमुखिया और उपसरपंच को बीडीओ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। चुने गए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में उपमुखिया पद पर से वही शपथ ग्रहण 25 पंचायतों का 30 दिसंबर तक प्रखंड दो सभागार में चलेगा। पंचायतों के चुने गए जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि के साथ कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित थे।

पश्चिम चंपारण-बिहार
जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय

Share
Now