मुरादाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज का जब वक्त हुआ और इमाम को नमाज के लिए बुलवाया, तो उसने आखिरी समय पर नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया.उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम बीजेपी समर्थक की मौत के बाद इमाम पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से इनकार करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज हुआ. आरोप है कि मौलवी के इनकार के बाद परिजनों से नमाज अदा करवाई. इमाम सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, यहां मुस्लिम बुजुर्ग की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज का जब वक्त हुआ और इमाम को नमाज के लिए बुलवाया, तो उसने आखिरी समय पर नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया और आरोप है कि इमाम ने नमाज पढ़ने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि मृतक भाजपा समर्थक था. इसके बाद से ही मामला गरमा गया. जैसे-तैसे परिजनों ने अपने ही परिचित को बुलाया और नमाज अदा की और मृतक अलीदाद को दफन किया