घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म , मौके से आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दे कि थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि थाना इलाके की एक विवाहिता ने सोमवार को मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार बताया कि वह घर में अकेली थी। ‘इस दौरान गांव में रहने वाला पड़ोसी उसके घर में आ गया। पड़ोसी ने जबरन कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की घटना को अंजाम दिया।

बताते चले पीड़िता की चीख पुकार सुनकर उसकी सास और पति मौके पर पहुँचे | इस दौरान आरोपी घर से भाग निकला। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एससी-एसटी की धाराओं के साथ दुष्कर्म में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी गई है। इस मामला दर्ज कर सीओ सरमथुरा को जांच दी गई है। महिला का मेडिकल कराने के बाद सीओ सरमथुरा द्वारा कार्रवाई की जाएगी

Share
Now