मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने वाले 8 हत्यारों की पहचान! पुलिस ने जारी किए पोस्टर पर मोनू मानेसर का नाम नहीं……

गौ-तस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है। भरतपुर के नासिर और जुनैद को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में डालकर जला दिया गया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था, उसी के बयान के आधार पर 8 लोगों की पहचान कर उनके फोटो जारी किए गए हैं। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये गौ-रक्षक लफंडर टाइप के लोग हैं।

भरतपुर पुलिस ने 17 फरवरी को रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में हरियाणा और राजस्थान पुलिस पिछले दिनों आमने-सामने भी हो गई थी।

भरतपुर पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रिंकू सैनी ने बताया है कि 8 लोगों ने नासिर और जुनैद के साथ मारपीट की थी। पहले इन्हें बोलेरो से उतारकर स्कॉर्पियो में बैठाया गया, यहां उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने वह स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है। उसमें खून के धब्बे मिले हैं।

रिंकू सैनी के बयान के आधार पर राजस्थान पुलिस ने इस मामले में अनिल, श्रीकांत, कालू, किशोर, मोनू, विकास, शशिकांत और अनिल नाम के आरोपियों की पहचान की है और ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

हरियाणा से 2 टीम आई थी, भरतपुर से उठाकर ले गए नासिर-जुनैद को
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि 15 फरवरी को भरतपुर के जुनैद और नासिर के अपहरण की शिकायत गोपालगढ़ थाने में दर्ज हुई थी। 16 फरवरी को सूचना मिली कि दोनों लोगों की गाड़ी हरियाणा के भिवानी में जली हुई मिली है।

कार की तलाशी पर दो नर कंकाल भी मिले थे। जांच में सामने आया कि हरियाणा से 2 लोगों की टीम भरतपुर आई थी और यहां से नासिर और जुनैद को उठाकर ले गए थे। इन दोनों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में रिंकू सैनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि उसके अलावा इसमें 8 लोग और शामिल थे। एडीजी एमएन ने बताया कि सभी की पहचान कर ली गई है और इनकी तलाशी शुरू कर दी है।

Share
Now