ICC T20 World Cup 2020: कोरोना महामारी के चलते रद्द हुआ’ICC T-20- विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया में होना था आयोजन…

नई दिल्ली : कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना कहर ढा रहा है। दुनिया भर में तमाम बड़े कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं। इसी क्रम में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) T20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द हो गया है।

टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में ही इस टूर्नमेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर की थी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जैसे हालात हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस साल दर्शकों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल था और बिना दर्शकों के वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन का कोई मतलब नहीं रह जाता, इसलिए इसे रद्द कर दिया गया.

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोनावायरस के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है और इसकी संख्या 10 लाख के पार चली गई है जबकि मृतकों की संख्या भी 26 हजार से ज्यादा है और अगर ऐसे में आईपीएल का आयोजन होता है तो केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर इसका आयोजन यूएई में कराया जा सकता है।

Share
Now