मानवता हुई शर्मसार- नहीं आए पड़ोसी और रिश्तेदार- तो ठेले पर ले जाना पड़ा मृतक का शव-VIDEO….

  • कर्नाटक में दिल को झकझोर देने वाली घटना में, एक महिला को अपने पति का शव अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर ले जाना पड़ा।
  • रिश्तेदार शव को कंधा देने को तैयार नहीं हुए,
  • क्योंकि उन्हें शंका थी की व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है

कोरोना संकट के बीच कर्नाटक के बेलागावी से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां के अठानी तालुक में कथित तौर पर किसी से मदद नहीं मिलने के बाद एक शख्स के शव को उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर ले जाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्हें दूसरों से कोई मदद इसलिए नहीं मिली क्योंकि संदेह था कि मृतक कहीं कोरोना पॉजिटिव तो नहीं। 

यह घटना कर्नाटक के बेलागवी जिले के अठानी शहर में हुई लोगों के मन में कोरोना का इतना ज्यादा डर था कि उसके परिवार के लोग भी उसकी मृत देह को हाथ लगाने आगे नहीं आए जिससे चलते महिला को पति का शव ऐसे ले जाना पड़ा।

Share
Now